
कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में होने जा रहा है, वो भी खाली स्टेडियम में। इस बार यह प्रतियोगिता 19 सितम्बर से लेकर 10 नवंबर तक चलने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई है, जिसमे आरसीबी की टीम भी शामिल है जो आईपीएल इतिहास में एक बार भी नहीं जीत पाई है। इस वजह से आरसीबी के चाहने वाले उम्मीद कर रहे होंगे कि आईपीएल 2020 का खिताब वो जीत दर्ज करे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान विराट कोहली भी इन दिनों खूब मेहनत कर रहे हैं। गुरुवार के दिन वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने बहुत सारी बात की है और उस दौरान उन्होंने कहा कि सच कहूँ तो हम सब इस स्थिति को लेकर पूरी तरह सहज हो चुके हैं। क्योंकि हम यहां पर पहले दिन से ही अनुभव किया है।
आईपीएल इतिहास में पहली बार खाली मैदान पर यह प्रतियोगिता करवाया जा रहा है, इसके बारे में जब विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सब इसके बारे में पहले ही सोच चुके हैं। बिना दर्शक के मैदान पर बहुत ही अजीब एहसास होने वाला है। लेकिन ट्रेनिंग और अभ्यास मैच की वजह से यह स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है।
विराट कोहली ने कहा, हम भीड़ के लिए नहीं खेलते हैं
उन्होंने आगे कहा कि इस खेल को आपने खेलना क्यों शुरू किया। क्योंकि इसके प्रति आपको बहुत लगाव और प्यार है। हम सब जानते हैं भीड़ इस खेल का सबसे बड़ा हिस्सा है, लेकिन हम इस के लिए नहीं खेलते हैं और इससे जुनून बिल्कुल भी कम नहीं होगा।
वहीं आरसीबी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि हम पूरी तरह अपना ख्याल रख रहे हैं, इस वजह से अभ्यास के दौरान भी हम लार का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ताकि हम पूरी तरह सुरक्षित रह सके। आरसीबी के साथ मेरा तीसरा वर्ष है और मेरे करियर में ऐसा माहौल कभी नहीं आया।