
बिहार की राजधानी पटना में फोरलेन के पास सुपनचक मोड़ स्थित है जहाँ पर कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन उससे पहले फतुहा थाना की पुलिस ने 6 बदमाशों को धर दबोचा है जिस वजह से एक लूट की घटना घटित होने से बच गया है।
फतुहा थाना की पुलिस ने लूट की घटना से पहले तीन बदमाशों को पकड़ा था, उसके बाद उन बदमाशों की मदद से पुलिस ने उन्ही के तीन और साथियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। जब उन सभी से इसके बारे में पूछताछ की गई, तब उन सभी बदमाशों ने लूट की वारदाद की सभी बातें स्वीकार की है।
इतना ही नहीं पुलिस ने उन सभी 6 बदमाशों के पास से दो बाइक के अलावा 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस घटना से पहले फतुहा थाना को इसके बारे में जानकारी मिली थी, उसके बाद पुलिस सुपनचक मोड़ पर पहुँच गई और तीन बदमाश प्रिंस, राजा और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पहले तीन बदमाशों को किया था गिरफ्तार
उसके बाद इन्ही तीनो बदमाशों की मदद से पुलिस ने उन्हें तीन और साथी सन्नी, अंशू और सौरव को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। ये सभी बदमाश सुपनचक मोड़ के पास लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन वो इस घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे।
इस घटना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इन सभी लुटेरों से पूछताछ में मालूम चला है कि ये सब पांच स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। जिसमे हिलसा में बाइक लूट के अलावा फतुहा थाना क्षेत्र में भी तीन स्थानों पर लूटने वाले थे।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आगे यह भी कहा कि इन सभी लुटेरों ने एक सप्ताह पहले निजी कंपनी के एक कर्मचारी से भी दो लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस को इन लुटेरों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, 6 मोबाइल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं।