
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एक महिला ने पति से तंग आकर दूसरी शादी कर ली है, जिस वजह से उनके गाँव वालों ने उन्हें कड़ी सजा दी है। पीड़िता ने कहा कि जब वो दूसरी शादी करने के अपने गांव पहुंची तो वहां के लोगों ने उनके साथ मारपीट किया। वहीं गांव के अन्य महिलाओं ने भी उन्हें अपमानजनक बातें कही है।
गांव के अन्य महिलाओं ने काट दिए उनके बाल
जब वहां के गांव वालों को मन नहीं भरा तो उसे अन्य महिलाओं ने मिलकर उसकी बाल भी का दिए और पूरी रात बिना भोज और पानी के एक कमरे में कैद करके रखा। इस घटना के एक दिन पश्चात वहां के लोगों ने उस महिला के माता-पिता को इसकी जानकारी दिए बिना कड़ी सजा सुना दी।
गांव वालों ने सुनाई इतनी बड़ी सजा
इस घटना के एक दिन बाद वहां के ग्रामीणों ने मिलकर उस महिला के पहले और दूसरे पति को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया। पीड़िता ने इस शादी को लेकर कहा कि उनके पहले पति उन्हें बहुत ज्यादा टॉर्चर किया करते थे, जिस वजह से उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा है।
महिला ने पति और सास पर लगाया मारपीट का आरोप
पीड़िता ने अपने पति और सास पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वो उनके साथ दोनों मिलकर उनके साथ मारपीट करते थे। इसी वजह से दो बार गर्भपात भी हो गया। उस महिला आगे कहा कि उन्होंने जिस व्यक्ति से शादी की है उसके साथ उनका किसी भी प्रकार का प्रेम संबंध नहीं था। लेकिन उन्हें इतना जरुर मालूम था कि मेरे साथ गलत हो रहा है।