
समाजवादी पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन शनिवार को सिंगापुर में हो गया। ख़बरों के अनुसार अमर सिंह पिछले काफी समय से बीमार थे, जिस वजह से सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा था।
साल 2013 में अमर सिंह की किडनी गड़बड़ हो गई थी, जिस वजह से हाल ही में उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। लेकिन 64 साल की उम्र में वो दुनिया को छोड़कर चले गए। अमर सिंह समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे।
अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
अमर सिंह के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करते हुए लिखा कि अमर सिंह जी एक ऊर्जावान सार्वजनिक व्यक्ति थे। पिछले कुछ दशकों में, उन्होंने करीबी तिमाहियों से कुछ प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रम देखे। वह जीवन के कई क्षेत्रों में अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना। शांति।
आपको बता दें कि अमर सिंह जब से समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था, उसके बाद उनकी सक्रियता धीरे-धीरे कम होती जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ उनकी नजदीकी बढ़ने लगी थी।
शनिवार को जब अमर सिंह का निधन हुआ, उससे कई घंटे पहले उन्हें सोशल मीडिया पर सक्रिय देखा गया था। उस दौरान उन्होंने एक एक ट्वीट के जरिए बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इस ट्वीट के बात अमर सिंह एक और ट्वीट करते हुए दिखाई दिए थे, जिसके माध्यम से उन्होंने लोगों को बकरीद की बधाई दी थी।