
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2020 की शुरुआत करने वाली है। इस वजह से पहले मैच से ही रोमांच देखने को मिल सकता है, लेकिन उससे पहले क्रिकेट के विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय देना शुरू कर चुके हैं। जिसमे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी शामिल है।
ब्रेट ने कहा पहले मैच में जीत सकती सीएसके की टीम
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले को लेकर ब्रेट ली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों टीमों के बीच जब पहला मैच खेला जाएगा, उसमे चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है और इसकी सबसे मुख्य वजह उन्होंने सीएसके की स्पिन गेंदबाजी अटैक के बारे में बताया है।
ब्रेट ली ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम है और उनके पास भी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है, जिस वजह से वो इस वर्ष सेमी फाइनल तक पहुँच सकती है। इस टीम के पास रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रिस लिन जैसे बिग हिटर्स मौजूद है जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास है अनुभवी स्पिन गेंदबाज
शायद आपको मालूम होगा कि आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास कई अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद है, जिसमे इमरान ताहिर, पीयूष चावला, रविन्द्र जडेजा और मिचेल सैंटनर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। जिस वजह से वो मुंबई इंडियंस के मुकाबले थोड़ी मजबूत दिख रही है।
आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले इन दोनों टीमों को झटका लगा है। सीएसके टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह इस वर्ष आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी यह आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। इस वजह से आईपीएल २०२० में जसप्रीत बुमराह पर अधिक जिम्मेदारी आ गई है।